'Big Bull' / 'बिग बुल' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है| इस फिल्म के निर्माता हैं अजय देवगन और मुख्य भूमिका में अभिषेक बच्चन और इलयाना डीक्रूज़ हैं| फिल्म हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है|
कुकी गुलाटी इस फिल्म के निर्देशक हैं, उन्होंने कोई अच्छी फिल्म अभी तक नहीं बनायी है, पता नहीं उनको यह फिल्म कैसे मिल गयी! यह फिल्म पिछले वर्ष रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण कई फिल्मों की तरह यह फिल्म भी अटक गयी थी|
अभिषेक बच्चन एक फिल्म स्टार के रूप में अभी तक कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दे पाए हैं, इस फिल्म से भी कोई आशा नहीं लग रही है, क्योंकि यह कोई मसाला फिल्म नहीं है और दूसरी बात इस सब्जेक्ट पर पहले ही एक वेब सीरीज OTT पर आ चुकी है और लोगों को पसंद भी आई थी| तो अब लोग उसी सब्जेक्ट पर बनी एक और फिल्म देखेंगे ऐसा लगता नहीं है| वैसे भी अभिषेक की इतनी फैन फॉलोइंग भी नहीं है|
ट्रेलर देख कर कुछ मज़ा नहीं आया| फिल्म में कोई रोमांचकता नहीं दिखी| अभिषेक को देख कर 'गुरु' फिल्म की याद आ गयी, उसमें भी उनका ऐसा ही लुक था| अभिनेता अच्छे हैं लेकिन उनका फिल्मों का चयन ठीक नहीं होता है| या हो सकता है कि अब उनको कोई बड़ी फिल्मों के ऑफर ही नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि जो बिकता है वही चलता है|
तो अभिषेक बच्चन की एक और फिल्म फ्लॉप होने वाली है| आपको क्या लगता है?
No comments:
Post a Comment