Pages

Friday, March 19, 2021

'Mumbai Saga' / 'मुंबई सागा' फिल्म का रिव्यु

'Mumbai Saga' / 'मुंबई सागा' फिल्म रिलीज़ हो चुकी है! फिल्म की कहानी पुराने समय की है जब मुंबई में गैंगस्टर्स हुआ करते थे| फिल्म को देख कर 80s और 90s की याद आती है जहाँ हीरो अपने एरिया का डॉन बन जाता था और फिर कोई नेता उससे अपने लिए काम करवाता था| इसमें भी जॉन वैसे ही डॉन बनता है और फिर महेश मांजरेकर, जो नेता कि भूमिका में है, जॉन की सहायता करता है और उससे अपने काम करवाता है| जॉन एक मिल के मालिक का खून करता है और उस मिल मालिक की पत्नी घोषणा करती है कि जो पुलिसवाला जॉन को मारेगा वह उसे 10 करोड़ रुपये देगी| फिल्म का फर्स्ट हाफ इसी में निकल जाता है और फिर आता है इमरान, जो पुलिस की भूमिका में है, और 10 करोड़ पाने के लिए वह जॉन के पीछे पड़ जाता है| 

संजय गुप्ता का निर्देशन बहुत अच्छा है और डायलॉग्स भी अच्छे हैं| फिल्म का एक्शन भी अच्छा है लेकिन थोड़ा फिल्मी स्टाइल का है, आजकल रीयलिस्टिक स्टाइल का एक्शन दर्शकों को अधिक पसंद आता है| फिल्म में केवल एक ही गाना है जो कि साधारण सा है| जॉन और इमरान दोनों ने अपने अपने रोल में बहुत बढ़िया काम किया है| 

फिल्म वैसे तो अच्छी ही है लेकिन समस्या ये है कि आजकल की जो युवा पीढ़ी है वो इस फिल्म से अपने आप को जोड़ नहीं पायेगी क्योंकि उनके समय में ये गैंगस्टर नहीं हैं| वो समय अलग था जब चारों ओर गैंगस्टरों की खबरें आती रहती थी| लेकिन संजय गुप्ता और कुछ अन्य निर्देशकों को यही सब्जेक्ट पसंद आता है और वो ऐसी फ़िल्में बनाने में सक्षम भी हैं| 

आपको कैसी लगी ये फिल्म? 


No comments:

Post a Comment