Pages

Thursday, March 18, 2021

‘Mumbai Saga’ / 'मुंबई सागा' फिल्म का ट्रेलर रिव्यु

कुछ हफ्ते पहले संजय गुप्ता की नयी फिल्म ‘मुंबई सागा’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ| इस फिल्म में जॉन एब्राहम और इमरान हाश्मी मुख्य भूमिकाओं में दिख रहे हैं| संजय गुप्ता की अधिकतर फिल्मों की तरह यह फिल्म भी गैंगस्टर और पुलिस की कहानी पर आधारित लग रही है| कहानी वही पुरानी घीसी पीटी है, और गैंगस्टर की फिल्मों का समय जा चूका है! 

क्योंकि अब गैंगस्टर समाज का हिस्सा नहीं हैं पहले की तरह| लेकिन संजय गुप्ता उसी समय में अटके हुए हैं, उनको बस गैंगस्टर की कहानी ही पसंद आती है फिल्में बनाने के लिए| उनकी बाकी फिल्मों की तरह यह फिल्म भी एक्शन और डायलॉग्स से भरपूर है लेकिन वो समय चला गया जब दर्शक ये सब देख के सीटी मारते थे| जॉन एब्राहम ऐसा रोले पहले भी कर चूका है संजय गुप्ता की फिल्म ‘शूटआउट ऐट वडाला’ में| 

ट्रेलर देख के लग रहा है वही फिल्म देख रहे हैं| नया कुछ नहीं लग रहा है| जॉन के सामने हाश्मी को पुलिस बनाया है, लगता है हाथी के सामने चींटी को खड़ा कर दिया गया है लड़ने के लिए| हो सकता है कि इस रोल के लिए कोई अच्छा एक्टर न मिला हो तो मजबूरी में हाश्मी को साइन किया गया है! तकनीकी स्तर पर संजय गुप्ता हमेशा अच्छी फ़िल्में बनाते हैं लेकिन कहानी में दम नहीं होता है!

तो ट्रेलर देख कर लगता है फिल्म फ्लॉप ही होने वाली है| आपको क्या लगता है, कमेंट में शेयर करें|

Mumbai Saga Film Trailer

No comments:

Post a Comment