Pages

Thursday, March 18, 2021

‘Chehre’ / ‘चेहरे’ फिल्म का ट्रेलर रिव्यु

 कुछ घंटे पहले YouTube पर ‘चेहरे’ फिल्म का ट्रेलर अपलोड हुआ है| फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ इमरान हाश्मी, रिया चक्रवर्ती और अनु कपूर मुख्य भूमिकाओं में दिख रहे हैं! ट्रेलर देख के लग रहा है कि फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है, किसी खेल की बात हो रही है जिसमें हाश्मी फंसा हुआ है| तकनीकी स्तर पर फिल्म अच्छी दिख रही है| 

थ्रिलर तभी चल पाती है जब कहानी अच्छी हो| भारत में वैसे भी इस प्रकार की सस्पेंस थ्रिलर फिल्में कुछ खास नहीं चलती हैं| बहुत ही कम ऐसे लोग हैं भारत में जो ऐसी फ़िल्में देखना चाहते हैं| यदि फिल्म की कहानी अच्छी होगी तो मल्टीप्लेक्स में थोड़ी बहुत चल सकती है|

बच्चन जी का लुक अच्छा लग रहा है, विशेष रूप से उनकी दाढ़ी और टोपी| फिल्म में अभिनेता तो अच्छे हैं, जैसे कि अमिताभ बच्चन, अनु कपूर और बंगाल के बहुत ही बढ़िया अभिनेता धृतिमान चटर्जी, लेकिन रिया के फिल्म में होने से लगता है कि फिल्म को बहुत कम लोग देखेंगे| रिया का नाम सुशांत और ड्रग्स के मामले में अभी भी चल रहा है| सुना है कि उनका रोल छोटा किया गया है लेकिन यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा कि रिया का क्या और कितना रोल था फिल्म में|

रूमी जाफरी ने इससे पहले ‘गली गली चोर है’, ‘लाइफ पार्टनर’ और ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ फिल्में बनाई हैं! ये सभी फ़िल्में बेकार ही थी! अब देखना है कि यह फिल्म दर्शकों को कितना आकर्षित करेगी|

आपको क्या लगता है, आप इस फिल्म को पैसे खर्च करके देखेंगे?

 Chehre Trailer

No comments:

Post a Comment