'Thalaivi' / 'थलईवी' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है| कंगना के दमदार अभिनय के कारण ट्रेलर बहुत अच्छा लग रहा है| यह फिल्म जयललिता के जीवन पर आधारित है| वैसे भारत में बायोग्राफी फिल्मों में पूरा सच कभी नहीं दिखाया जाता है| पहले की जितनी भी बायोग्राफी बनी हैं उन सभी में पूरा सच नहीं दिखाया गया है| इन फिल्मों को फ़िल्मी स्टाइल में बनाया जाता है जिसमें कुछ सीन्स ऐसे होते हैं जो सच्चाई से परे होते हैं|
ऐसी घटनाओं को नहीं दिखाया जाता है जिससे उस व्यक्ति की छवि पर प्रभाव पड़े| यह फिल्म पूरी तरह से कंगना की लग रही है, बाकि और कोई नहीं दिखा जिसका रोल कुछ कहने लायक हो|
कंगना को जयललिता की तरह दिखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी होगी और उनके लुक के लिए प्रोस्थेटिक्स का प्रयोग किया गया है जिससे वो दिखने में जयललिता लगे| अभिनय के मामले में कंगना बहुत सक्षम कलाकार हैं किसी भी भूमिका को संभालने में|
कंगना को इस भूमिका में देखना बहुत रोचक होगा|
आपको ट्रेलर और कंगना का काम कैसा लगा?
No comments:
Post a Comment